पंचायत कार्यालय का नाम: सराईला ग्राम कार्यालय का फ़ोन नं०: 9839263653 प्रधान / मुखिया / सरपंच का नाम: श्री ओमप्रकाश संपर्क नं०: 9839263653 पोस्ट: भिटौरा ग्राम थाना: हुसेंगंज जिला: फतेहपुर प्रदेश: उत्तर प्रदेश View Larger Map
केंद्रीय प्रायोजित ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम
भारत की आज़ादी के बाद इस पंचायत का उदय हुआ इस पंचायत में शुरू से ही तीन गाँव थे| सराईला ग्राम पंचायत में पुरुष ग्राम प्रधान है यह प्रधान इंटर तक पढ़े हुए है यह पंचायत फतेहपुर शहर से 23/25 किलोंमिटर की दूरी पर है यहाँ पर आने जाने के लिए संम्पर्क मार्ग बना हुआ है पर यहाँ पर प्राइवेट साधन है! और लोग अपने साधन से आते जाते है इस ग्राम पंचायत में तीन गाँव आते है जिसमे सराईला ग्राम पंचायत भी सम्मलित है ये सभी गाँव छोटे-छोटे है यहाँ सभी लोग साधारण तौर-तरीके से ही रहते है यहाँ के घर तो पक्के एवम् कच्चे बने है पर उनका रहन-सहन सहदरण ही है लगभग सभी के पास (गाय, भैंस, बकरी, बैल) आदि जानवर भी है| जिनसे कृषि का कार्य किया जाता है| इस पंचायत में पीने के लिए पानी की व्यवस्था अच्छी है जानवरों के लिए तालाब बने हुए है जिनमें गाँव के जानवर पानी पीते है एवं गाँव के बच्चे यहाँ पर नहाते भी है गर्मियों के मौसम में ये तालाब लोगों को काफ़ी राहत देते है|